भगवानपुर, बेगूसराय ::–
20 सितंबर 2020, रविवार
बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा बहुत जल्द होने वाली है, लेकिन विधानसभा क्षेत्रों में सभी पार्टियां जनसंपर्क एवं सदस्यता अभियान में लगे हुए हैं।
इसी सिलसिले में आज भगवान पुुर प्रखण्ड क्षेत्र के रसलपुर पंचायत एंव नरहरिपुर पंचायत में रविवार को राष्ट्रीय जनजन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में जन सम्पर्क अभियान के साथ साथ सदस्यता अभियान चलाया।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान दो दर्जन नये कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। विधानसभा प्रभारी किशन कुमार ने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान हमारी पार्टी बहुत ही मजबूत अवस्था में पहुंच चुकी है।
उन्होंने ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में बल्ला दिया है। बल्ले के मजबूती के साथ आगे बढाना है।
जनसम्पर्क अभियान के मौके पर प्रवक्ता मनोज कुमार राहुल, बछवाडा युवा प्रखण्ड अध्यक्ष टिकू कुमार, रसलपुर पंचायत के कार्यकारणी अध्यक्ष गौतम कुमार चौधरी, नरहरिपुर पंचायत सरपंच राजेश कुमार (मार्शल), निशांत भारद्वाज, सुमित कुमार मौजूद थे।

