ब्युरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
जनता की सेवा करता रहूंगा – शिवजी सिंह
रिपोर्ट – वीरेश सिंह , मांझी
मांझी। पिछले पांच दशक से जनसंघ आरएसएस और भाजपा से मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा है। पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हुँ। आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी उसका अक्षरशः पालन करूंगा।यह बातें भाजपा नेता व शिक्षक शिवाजी सिंह ने मांझी विधान सभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान के क्रम में अपने समर्थकों से कहीं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्व बीरेन्द्र सिंह ने 1972 में विधान सभा का चुनाव लड़ा था। वे दस वर्ष तक डुमरी पंचायत के मुखिया भी रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों में मेरी अग्रणी भूमिका रही है। आम जनता की सेवा में वे विश्वास करते हैं जनता की सेवा करता रहूंगा। और यदि पार्टी ने मुझे एनडीए का प्रत्यासी बनाया तो मांझी विधानसभा सीट पार्टी की झोली में डाल दूंगा।

