बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
10 सितंबर 2020 गुरुवार
हिंदी नाटक के पुरोधा, विद्वान, महापुरुष, कवि कोविद, पितामह श्री भारतेंदु हरिश्चन्द्र जी ने अपनी रचना शीलता और साहित्यिक ज्ञान के बल पर रंगमंच और साहित्य को मुकाम दिया।
इनके कई रचना से साहित्यकारों और रंगकर्मियों को प्रेरणा मिलती रही है। ‘द प्लेयर्स एक्ट’ रंगमंडल के कार्यालय में बेगूसराय के युवा निर्देशक गुंजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे और रंगमंडल के गुरु कुंदन कुमार के सहयोग से बेगूसराय के चर्चित कलाकार सचिन कुमार, मोहित मोहन, रमणचंद्र वर्मा, नेहा वर्मा, सत्यकेती, पायल, अनिकेत वर्मा, अंश सिन्हा के द्वारा श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के 171वी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सभी कलाकारों ने श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र जी को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम आरंभ किया । उनके द्वारा लिखे गए गीत गाये, उनके नाटक ‘सबै जात गोपाल की’ ,,’स्वर्ग में विचार सभा का अधिवेशन’ का पाठ किया।
कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन सफलतापूर्वक किया। भारतेंदु बाबू के लेखन, नाटक, काव्य एवं उनके संवादों का पाठ किया गया। यह एक वेबीनार कार्यक्रम था। जो कि संस्था के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब पर ऑनलाइन दिखाया गया। इसमें कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें उनके जीवन वृत्त की, उनके काव्य, नाट्य साहित्य तथा देश एवं समाज के प्रति उनकी दृष्टिकोण को लेकर एक साहित्यिक गोष्ठी रखी गई।
संस्था के सचिव चंदन कुमार सोनू कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।



