खेलने के दौरान नदी में गेंद चले जाने के क्रम में हुई घटना।
मंसूरचक, बेगूसराय ::–
मिंटु झा ::–
10 सितम्बर 2020
थाना क्षेत्र के चिरंजीवी पुर पंचायत अंतर्गत मंसूरचक थाना क्षेत्र की साठा बलान नदी में गुरुवार की सुबह खेलने के दौरान नदी में गेंद चले जाने के क्रम में उक्त युवक ने नदी में छलांग लगाई।
युवक को डुबते देख कर कृति ने बचाने गई लेकिन उसे भी तैरना नहीं आती थी। अत्यधिक पानी होने के कारण दोनों बेहोश हो गए। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से उसे नदी से निकालकर चिकित्सक के यहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दोनों की मृत्यु हो।
मृतक की पहचान चिरंजीवी पुर पंचायत अंतर्गत मंसूरचक थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय युवती कीर्ति कुमारी पिता विशेश्वर महतो, व प्रियांशु कुमार पिता रंजीत महतो के रूप में की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-सुबह बलान नदी में खेलने के कर्म में नदी से गेंद निकालने के दौरान हुई दोनों की मौत। वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।
मंसूरचक थाना मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।


