वीरपुर ::–
बेगूसराय ::–
10 सितंबर 2020 गुरुवार
प्लूरल्स पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद आबिद के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर, बड़हरा व जगदर में सदस्यता अभियान चलायी गयी।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए आबिद ने कवि दुष्यंत कुमार की पंक्ति के माध्यम से कहा कि : मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में ही सही, हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
जरूरत इस बात से है कि अब हम और आप जैसे तमाम युवा को हर जगह पर आग की तरह चिंगारी बनके खनकना होगा, समस्या मूलक आवाज को बुलन्द करना होगा, लड़ाई लड़नी होगी और जितना होगा तभी इस समाज का और देश का विकास संभव है।
संबोधित करते हुए अधिवक्ता निरजदेव जी ने कहा कि : अकेले चला था जानिबे मंजिल मगर लोग आते गए और करवां बनता गया। आप तमाम बूढ़े, बुजुर्ग, माता, बहनों एवं युवाओं को प्लूरल्स के साथ खड़े होकर करवां बनाना होगा और इस क्रूरनीति के सत्ताधारी को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा।
मौके पर मौजूद द प्रमोटिव कोचिंग सेंटर बगवाड़ा के संचालक संजय कुमार, इंटरमीडियट गणित के शिक्षक अमलेश कुमार, सक्रिय सदस्य बिंदु कुमारी, मोहम्मद तौसीफ और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


