Thu. Dec 25th, 2025

बिहट में कार्यरत संस्कृत शिक्षक की आकस्मिक निधन से शिक्षकों में शोक, अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

09 सितम्बर 2020 बुधवार

बेगूसराय जिले के राजकीयकृत महात्मा गांधी +2 उच्च विद्यालय, बीहट में कार्यरत संस्कृत विषय के नगर परिषद शिक्षक शम्भु साह, जिनका नियोजन 2013 में हुआ था। लम्बी बीमारी के बाद आज सुबह पटना में इलाज़ के दरम्यान उनका असामयिक निधन हो गया।

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के लिए यह अपूरणीय क्षति है। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के अध्यक्ष उमानन्द चौधरी, उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव रणजीत कुमार, मूल्यांकन सचिव मो० सलीम उद्दीन, छात्र कल्याण परिषद के सचिव डा० सुदर्शन कुमार, शैक्षिक परिषद के सचिव अपूर्व घोष, संयुक्त सचिव सुधीर सिंह, अरुण हरि , पंकज कुमार डा०अर्चना,  प्रखंड सचिव सुरेंद्र महाराज, अरविंद कुमार, प्रेम कुमार सहित सम्पूर्ण शिक्षक, शिक्षकेत्तर परिवार उनके निधन से दुःखी है और मार्मिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

उनकी आत्मा को शांति मिले तथा परिवार के सदस्यों को सदमा सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें।
जिला संघ सरकार से मांग करता है कि उनके आश्रितों को तत्काल प्रर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान करे।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डा० सुरेश प्रसाद राय ने शम्भु साह के निधन पर गहरा शोक प्रगट करते हुए सरकार से मांग की है कि अनुग्रह राशि देने के अतिरिक्त परिवार के भरण-पोषण के लिए तथा बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed