समस्तीपुर ::–
विजय चौधरी ::–
7 सितंबर 2020 सोमवार
समस्तीपुर जिले का हसनपुर विधानसभा चर्चा में बना हुआ है और इसका कारण यहां से राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप के चुनाव लड़ने की चर्चा है. 06 सितंबर को ही तेजप्रताप ने अपने फेसबुक और ट्विटर से घोषणा की थी कि वो 07 सितम्बर को हसनपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं से तेज़ संवाद करेंगे.
इसी सिलसिले में वो खराब मौसम के कारण अपने तय कार्यक्रम से 4 घंटे देरी से हसनपुर पहुंचे, इस दौरान तेजप्रताप अपने गाड़ी की छत पर बैठे थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान तेज़ अपनी माता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को वीडियो कॉल पर सारा नज़ारा दिखा रहे थे.
तेजप्रताप ने बताया कि हसनपुर की जनता के मांग पर वो हसनपुर आये हैं . संवाददाता के हसनपुर से चुनाव लड़ने के सवाल को वो टाल गए. मुख्यमंत्री नीतीश के वर्चुअल रैली को उन्होंने पूरी तरह फ्लॉप बताया. तेजप्रताप के साथ गाड़ियों का लंबा काफिला था।
इस दौरान उनके साथ राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र साहनी, बिथान प्रमुख विभा देवी, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष कुमुद रंजन, ललन यादव , जयजयराम यादव समेत बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.


