Thu. Dec 25th, 2025

निश्चय संवाद को 07 सितंबर सोमवार, मुख्यमंत्री नितीश कुमार करेंगे संबोधित

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

06 सितंबर 2020 रविवार

जदयू महानगर के जिला अध्यक्ष मुकेश जैन ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 7 सितंबर को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रथम वर्चुअल रैली निश्चय संवाद के माध्यम से बिहार की जनता को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वर्चुअल रैली निश्चय संवाद इतिहास रचेगा। साथ ही वे विधानसभा चुनाव 2020 का चुनावी बिगुल भी फूकेंगे। उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) के सभी नेता और कार्यकर्ता दिन रात इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसंपर्क और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

मुकेश जैन ने हर एक बिहार निवासी से निश्चय संवाद को देखने और सुनने का अनरोध किया है। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार जदयू-भाजपा गठबंधन की ही बनेगी।  पूरे विश्व के कोने-कोने में रहने वाले हर बिहारी से यह अपील की है कि 7 सितंबर, सोमवार को 11.30 होने वाले वर्चुअल रैली निश्चय संवाद को जरूर देखें, सुनें और खुद को जोड़े।

7 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का वर्चुअल निश्चय संवाद है। उसके लिए महानगर की जनता में और जदयू कार्यकर्ता में भरपूर उत्साह है।

श्री जैन ने बताया कि मैं खुद कई वार्ड का दौरा किया और सेक्टर अध्यक्षों, महानगर के वार्ड अध्यक्ष, बुथ के अध्यक्ष और सचिव से लगातार करीब 7 दिनों से सभी अपने-अपने वार्डो अपने अपने इलाके के घर घर जाकर इसकी जानकारी दे रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की वर्चुअल निश्चय संवाद को सुनने का आमंत्रण दे रहे हैं।

यह वर्चुअल निश्चय संवाद जो होगा यह रिकॉर्ड कायम करेगा इस तरह का वर्चुअल निश्चय संवाद कभी नहीं हुआ होगा। जिस तरह से लोगों में उत्साह देखने की अभिलाषा है लगता है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का वर्चुअल निश्चित संवाद का रिकॉर्ड कायम करेगा।

इससे WEB-SITE पर और कई न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है। लोग अपने घर पर ही बैठ कर इसे सुन सकते हैं और देख सकते हैं। मैं जदयू महानगर का जिलाध्यक्ष महानगर की जनता भाइयों और बहनों सभी जनता दल के सिपाहियों से आग्रह और निवेदन करता हूं इस वर्चुअल निश्चय संवाद को निश्चित देखें और सुनें आप सभी इस वर्चुअल निश्चित संवाद में आमंत्रित है।

महानगर के सभी सेक्टर अध्यक्ष अपने-अपने वार्डो में टीवी के द्वारा और प्रोजेक्टर के द्वारा लोगों को देखने की व्यवस्था कर रहे हैं। महानगर कई मोहल्ले में कार्यकर्ता लोग वर्चुअल निश्चय संवाद को एक जगह बैठ कर देखने का कार्यक्रम बना रहे हैं सभी से आग्रह है सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क अवश्य लगावे ।हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 15 सालों का किया गया विकास और आने वाले समय में जो बिहार के लिए विकास के कार्य होंगे उसको माननीय मुख्यमंत्री जी बताने का काम करेंगे बिहार की योजना के बारे में बताने का काम करेंगे बिहार कहां पर है पहले कहां था सभी जानकारी देने का काम करेंगे।

जिस तरह से जदयू के हर कार्यकर्ता महानगर के घर घर मोहल्ले मोहल्ले में वर्चुअल निश्चय संवाद का आमंत्रण दे रहे हैं पूरा माहौल माननीय मुख्यमंत्री के पक्ष में है और लोगों में बहुत उत्साह है आइए हम लोग कल दिन सोमवार को 11:30 बजे वर्चुअल निश्चित संवाद में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को सुने और देखे।

न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की बात पक्की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed