Thu. Dec 25th, 2025

गुरु-शिष्य परंपरा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही कायम रख रही है :: अजीत चौधरी

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::-

6 सितंबर 2020 रविवार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लोहियानगर स्थित कार्यालय में शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज के शिक्षक एवं छात्रों को डॉ राधाकृष्णन के आदर्श को आत्मसात करने की जरूरत है। तभी राष्ट्र निर्माण में इनकी निर्णायक भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा गुरु-शिष्य परंपरा पर काम कर रही है इसलिए विद्यार्थी परिषद में छात्र एवं शिक्षक ही काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग महापुरुष को भूलते जा रहे हैं। महापुरुष के बदले क्रिकेटर या हीरो को अपना आदर्श मानते हैं। अगर छात्र युवा को अपना जीवन सफल बनाना है तो महापुरुषों के रास्तों पर चलना होगा।

 

इस मौके पर जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक सही मे राष्ट्र निर्माता होते हैं। शिक्षा से छात्रों को राष्ट्र के भावी कर्णधार बनाता है शिक्षक देश का आईना होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है। उन्होंने शिक्षक से अपील की अपना सम्मान एवं गरिमा बचा के रखें।

इस मौके पर जी डी कॉलेज अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विगत कुछ बरसों से गुरु शिष्य की परंपरा मैं गिरावट आई है। अगर छात्र को अपने जीवन में सफल होना है तो उन्हें गुरुओं को सम्मान देना पड़ेगा। विद्यार्थी परिषद गुरु शिष्य परंपरा को कायम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। एक शैक्षणिक परिवार की कल्पना गुरु शिष्य के बिना पूरा नहीं हो सकता है।

इस मौके पर नगर सह मंत्री आदित्य कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, नगर सह मंत्री कमल कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, पूजा, श्वेता, सोनम, जूली, रूबी आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed