Thu. Dec 25th, 2025

लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यों ने किया रक्तदान 

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यों ने किया रक्तदान 

छपरा – अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा आज दो यूनिट रक्तदान ब्लड बैंक में किया गया।
अध्यक्ष लियो विकास समर आनंद ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में लियो क्लब बहुत ही बेहतर कार्य कर रहा है आज सुबह-सुबह एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण रक्त की जरूरत आ पड़ी थी जिससे क्लब के संयुक्त कोषाध्यक्ष लियो सलमान एवम नंद किशोर श्रीवास्तव के साथ दो यूनिट रक्तदान किया और महिला अंजना कुमारी गुप्ता की जान बचाई।
इस अवसर पर लायन वरुण सिन्हा लियो विकी ,लियो सनी पठान सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Related Post

You Missed