बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
02 सितंबर 2020 बुधवार
07 सितंबर, सोमवार को वर्चुअल रैली की सफलता को लेकर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व मे आज युवा जदयू जिला कार्यालय मे संगढन की विस्तारित बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गौरव सिंह राणा ने की।
ज्ञात हो कि वर्चुअल रैली को एतिहासिक रूप देने मे युवा जदयू कोई कसर नही छोडना चाहते है। बैठक मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डाक्टर संजीत कुमार पंडीत अपने दर्जनो साथीयो के साथ युवा जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
जिसे वहां पर मौजूद जिला पदाधिकारी के द्वारा माला पहनाकर संगठन की सदस्यता दिलवाई गई ।
वर्चुअल रैली का प्रसारण मुख्यमंत्री जी के फ़ेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, यूट्यूब, jdulive, सहित विभिन्न डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा।
निर्धारित समय पर मुख्यमंत्रीर नीतीश कुमार जी के इस प्रथम वर्चुअल रैली में शामिल होकर तथा अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर विकसित बिहार की संकल्पना को पूरा करने में बेगुसराय युवा जदयू के कार्यकर्ता हजारों की संख्या मे सहभागी बनेगा।
वहां मौजूद जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा जी के द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक के आधार पर दिन प्रतिदिन सभी प्रखंडो मे सैकड़ो से अधिक युवाओं को पार्टी के बेवसाइट से जोडा जा रहा है। उन सभी को 7 सितम्बर से पूर्व प्रदेश कार्यालय पटना से उनके मोबाइल पर एक लिंक भेज दिया जायेगा।
जिस पर किल्क करके हम सभी वर्चुअल रैली से जुड सकते है। वहां पर मौजूद जिले के सभी प्रखंडो के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष को अपने अपने प्रखंड मे L E D TV या प्रोजेक्टर लगाने को कहा गया है। जिस पर सभी अध्यक्षो ने सहमति भी जताई। वहां पर मौजूद माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो के मुख्यमन्त्री महोदय का जनसंवाद पहुच सके। वहाँ पर मौजूद जिला सचिव आशीष कुमार ने कहा इस रैली को एतिहासिक रूप देने मे युवा जदयू के कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोङना चाहते।
बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, महेश कुशवाहा, मृत्युंजय कुमार जी, जिला महासचिव मुकेश कुमार, नीरज कुमार, जिला सचिव मुन्ना महतो, ललन कुमार, नीतीश कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह, आदर्श कुमार, सुनंदन कुमार, सहित खोदावंदपूर प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, नावकोढी प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार, बखरी प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल कुमार, साहेबपूरकमाल कमाल प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सहित मीडिया प्रभारी जय किशन चौधरी, ओम प्रकाश भारती, दशरथ दास ,नीतीश, नीरज, अंकित, सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


