ब्युरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
अंतरराष्ट्रीय वैश्य समुदाय द्वारा गरखा में बाढ़ पीड़ित लोगों को कराई गई भोजन की व्यवस्था..

बिहार इनदिनों बाढ़ के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित है, बाढ़ ग्रसित जगहों पर मुश्किल हो गया है, लोगों के घर छूट गए हैं और सड़क के किनारे लोग किसी तरह अपना गुजारा करने को विवश हैं, इनकी मदद के लिये अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन आगे आया है और इनकी भोजन की आपूर्ति हेतु इनके संगठन के लोग लगे हुए हैं, इन इलाकों मे जाकर अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज लोगों की यथासंभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, भोजन के साथ साथ अन्य सामग्री व सुरक्षित रहने के लिए तंबू इत्यादि का प्रबंध कराया जा रहा है, अंतरराष्ट्रीय वैश्य समुदाय के अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, जिला महामंत्री अधिवक्ता दिनदयाल प्रसाद, नगर महामंत्री सुधाकर प्रसाद,संतोष ब्याहुत सहित अन्य कई पदधिकारी गण अपने अपने माध्यम से लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिससे बाढ़ पीड़ितों को थोड़ी बहुत मदद मिल पा रही है..

