सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत पर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
30 अगस्त 2020 रविवार
सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत के पश्चात आक्रोशित लोगों ने थाना क्षेत्र के भरकहा चौक के समीप सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा।
जानकारी अनुसार उक्त दुर्घटना शनिवार को साढ़े नौ बजे दिन मे एस एच-55 पर जाम स्थल के आसपास ही हुई थी। उक्त दुर्घटना में श्रीपुर पंचायत के मकसपुर गांव, वार्ड संख्या-12 निवासी धर्मेंद्र साह के 06 वर्षीया पुत्री नंदनी कुमारी की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों के साथ साथ आक्रोशित लोगों ने बताया शराब के नशे मे टुन्न युवक विक्रमपुर गांव के गणेश सिंह के पुत्र छोटू कुमार ने बाइक से उक्त बच्ची को कुचल दिया है। इस दौरान बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा जख्मी बच्ची को ईलाज के लिए ले जाया गया। परंतु ईलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद रविवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ एस एच-55 को जाम कर दिया।
जाम की सूचना पर अपर अनुमंडलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, थानाध्यक्ष पल्लव, मुखिया गोपाल सिंह जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जूट गए।
इस दौरान सीओ ने वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर सरकारी लाभ का प्रावधान नहीं होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। हालांकि जाम के दौरान स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा दुर्घटना में आरोपी बाइक सवार के परिजनों से संपर्क साधने की भी कोशिश की गई। परंतु संपर्क स्थापित नहीं हो सका।
तत्पश्चात जाम का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधियों के द्वारा दोषी बाइक सवार पर एफआईआर करने की मांग की गई। वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा मोटरसाइकिल कब्जे में लिए जाने की बात बताते हुए एफआईआर दर्ज उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
तब आक्रोशित लोग शांत हुए। तथा थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तब जाकर लगभग ढाई घंटे के बाद सड़क पर यातायात सुविधा को बहाल करवाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। तथा चिलचिलाती धूप में राहगीरों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा।
विधायक नें क्षेत्र की प्रस्तावित दो पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास
स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा नें रविवार को खांजहांपुर तथा बिक्रमपुर में बनने वाली दो अलग-अलग पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से अनुशंसित इन योजनाओं में खांजहांपुर पंचायत के करोड़ गांव में भोला सहनी के घर से दिलीप शर्मा के घर की ओर जाने वाली सड़क तथा बिक्रमपुर पंचायत में टुनटुन सिंह के डेरा से सूरो महतो के घर की ओर जानेवाली सड़क का पीसीसीकरण किया जायेगा। इन दोनो सड़कों की लंबाई 590 फीट है। और प्रत्येक के लिये लगभग 10-10 लाख की राशि प्राक्कलित की गई है।
वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गली नाली के साथ ही साथ सुदूरवर्ती कच्ची ग्रामीण सड़कों को तेजी से पीसीसी सड़कों में बदला जा रहा है। ताकि आम लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। बताया कि वह सभी टोले कस्बों को सड़कों से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। आगे कहा कि हमारे बीच कोरोना संक्रमण जैसी महा विपदा की घड़ी में भी सरकार ने पूरी तत्परता से काम किया है। जिससे आज प्रवासी मजदूर सहज रुप से अपने घर पहुंच सके हैं।
वहीं जरुरतमंद लोगों केे बीच मुफ्त राशन बांटे जा रहे हैं। अब तो प्रत्येक प्रखंड में कोरोना संक्रमण के जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। उन्होनें लोगों से हर समय मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की अपील की।
मौके पर जदयू नेता चन्द्रशेखर वर्मा, रामविलास वर्मा, महेश कुशवाहा, मो इसराफिल, रमेश कुमार राणा, सचिन सहनी, उमेश कुमार बालाजी, रमेश सिंह, राम बिलास सहनी आदि उपस्थित थे।
जीविका समूह के सीएम ने अपनी मांगों को लेकर किया बैठक
डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल मे रविवार को जीविका समूह के सीएम ने अपनी मांगों को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र राम ने किया।
इस बैठक में पहुंचे वीआईपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ राजभूषण चौधरी ने जीविका सीएम की मांंग को उचित ठहराते हुए कहा कि जीविका समूह के कार्यकर्ताओं को परिश्रम के अनुरूप मजदूरी तो दूर की बात है सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है।
उन्होंने उक्त समूह के कार्यकर्ताओं को आपसी एकजुटता के बल पर संघर्ष करने की बात कही। इस दौरान जीविका सीएम के द्वारा अपनी दस सूत्री मांगों का स्मार पत्र वीआईपी नेता को सौंपा गया। वीआईपी नेता ने उक्त समूह के कार्यकताओं की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का भरोसा दिलाया।
मौके पर जीविका सीएम प्रज्ञा प्रधान, रीना देवी, बेबी देवी, सविता देवी, समाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार यादव, राजद नेता सुधीर सिंह, गंगा पासवान, श्रवण साह सहित अन्य मौजूद थे।




