बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
30 अगस्त 2020 रविवार
शनिवार 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बिहार में भी राज्य स्तर पर उपमुख्मंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में और खेल पदाधिकारी संजीव कुमार की मौजूदगी में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन का कार्यक्रम बापू सभागार, पटना में आयोजित हुआ।
संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे बिहार राज्य से 11 खिलाडियों को आमंत्रित किया गया। जिसमें बेगूसराय जिले से अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रेया रानी को भी आमंत्रित किया गया। श्रेया रानी का इस आयोजन में आमंत्रण पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।
श्रेया ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पूरे जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न खेल व खिलाड़ियों की उपलब्धियों व समस्याओं से जनप्रतिनिधि को रूबरू करवाया।
गौरतलब है कि श्रेया वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप (इजिप्ट) में पदक देने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है और वर्तमान में 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2019 में स्वर्ण पदक विजेता रही है। इन उपलब्धियों के आलावे भी बहुत सारी उपलब्धि को श्रेया ने बहुत ही कम उम्र में प्राप्त की है।
कल्याण क़ेंद्र के सचिव फुलेना रजक, जिला खेल संयोजक विश्वजित कुमार, खेल शिक्षक रणधीर कुमार, मिडियी प्रभारी बागीश आनन्द, बरौनी ताइक्वांडे क्लब अध्य़क्ष संजय सिंह, जिला कोच मणिकान्त, प्रशिक्षक अनिल कुमार तांती, मो० फुरकान, मो० आबिद, मनोज कुमार स्वर्णकार, जय शंकर चौधरी, महेन्द्र कुमार, श्याम कुमार राज, शिव कुमार, रुपेश कुमार, नीरज कुमार, चौधरी जिशान ने श्रेया क़ो बधाई एवं शुभकामना दीं है।


