वीरपुर मे भाकपा अंचल परिषद् की बैठक आयोजित
पाचं सितंबर को वीरपुर प्रखंड कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया
वीरपुर, बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
29 अगस्त 2020 शनिवार
आज शनिवार को भाकपा अंचल कार्यालय मे अंचल परिषद् सदस्यों की बैठक संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता रामाश्रय पासवान ने की ।
बैठक मे पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य प्रह्लाद सिंह ने कहा कि धर्म निरपेक्ष दल एकजुट होकर बिहार विधानसभा चुनाव मे उतर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वाम जनवादी लोकतांत्रिक सशक्त मोर्चा बिहार मे उभरेगा ।
केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ एवं राज्य के अंदर एनडीए गठबंधन को सत्ता से हटाने के लिए राज्य के तमाम 243 सीटों पर जो भी प्रत्याशी होगें उनकी जीत हासिल करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्त्ता मजबूती से तन मन धन के साथ चुनाव मे लगने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के नाम पर सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है ।
अंचल मंत्री राम विलास महतों ने कहा की बिहार विधानसभा चुनाव मे एकजुट होकर चुनावी मैदान मे उतरेंगे । अंचल मंत्री ने कहा कि पाचं सितंबर को विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा के द्वारा वीरपुर प्रखंड कार्यालय पर धरना भी देने का फैसला लिया गया है।
इस मौके पर बछवाड़ा विधानसभा के विधायक रामदेव राय के निधन की खबर मिलते ही अंचल परिषद् के सदस्यो ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मौके पर रंजीत यादव ,रामाशीष महतो ,मदन साह , अरूण राय , दामोदर महतों मनोज महतो बहादुर महतो , राम वली सिंह , रीता चौरसिया अर्जुन कुमार , जितेंद्र दास समेत अंचल परिषद् के सदस्य उपस्थित थे ।
वीरपुर मे राजद, कांग्रेस, भाकपा समेत विभिन्न दलो के नेताओ ने विधायक रामदेव राय के निधन पर शोक व्यक्त किया
बछवाड़ा विधानसभा सभा के विधायक सह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राम देव राय के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलो के नेताओ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
राजद के जिला महासचिव अर्जुन यादव, राजद नेता उमाशंकर यादव, समाजसेवी विजय यादव, राम वरण सिंह, पूर्व मुखिया अरूण प्रसाद सिंह, युवा कांग्रेस बेगूसराय विधानसभा के अध्यक्ष आलोक आनंद, सीपीआई के नेता प्रह्लाद सिंह, समेत कई दलो के नेताओ ने विधायक राम देव राय के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राजद के जिला महासचिव अर्जुन यादव ने कहा कि उनका निधन सभी को मर्माहत कर दिया है। स्वर्गीय राम देव राय बेगूसराय जिले का ही नही बल्कि बिहार प्रदेश के एक कद्दावर नेता माने जाते थे । वहीं वीरपुर भाकपा कार्यालय मे विधायक राम देव राय के निधन पर अंचल परिषद् के सदस्यो ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की ।
सिकरहुला मे 130 लोगों का लिया गया सैम्पल
क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये पीएचसी वीरपुर द्वारा शनिवार को नवटोलिया सिकरहुला में कैम्प आयोजित कर कोरोना टेस्ट हेतु 130 लोगों का सैंपलिंग किया गया।
वीरपुर पीएचसी के हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि लैब तकनीशियन संजय कुमार व शीलवंत कुमार द्वारा कुल 130 लोगों का स्वाब सैम्पल लिया गया।
उन्होंने बताया कि आज वीटीएम किया गया। इस सैंपलिंग का रिपोर्ट दो-तीन दिन में आयेगा।

