Fri. Dec 26th, 2025

मंझौल  में जनसारोकार मंच, अम्बेदकर युवा क्लब एवं भीआईपी के डॉ राजभूषण ने नाला सफाई की विकट समस्या से निजात दिलने को आगे आये

 

मंझौल/बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–

29 अगस्त 2020 शनिवार

मंझौल के सभी पंचायतों में नाले की सफाई न होने की समस्या ने जटिल व विकराल रूप धारण कर लोगों को इस समस्या के साथ जिना, दिन-प्रतिदिन दुर्लभ कर दिया था, लेकिन इस बात को लेकर ना तो कोई जनप्रतिनिधि, न तो बिहार सरकार, न तो भारत सरकार के किसी भी स्तर के सरकारी व गैर सरकारी संस्था या अधिकारी ही बेगूसराय जिले का मंझौल अनुमंडल के विभिन्न पंचायत के आमलोगों की जिंदगी की परवाह नहीं किया और लोगों की जिंदगी से जुड़ी हुई अति महत्वपूर्ण समस्या जो लोगों की जिंदगी और लोगों के परिवार को बीमारियों की महाजाल में धकेले जा रही है।

इस तरह से लोगों की जिंदगी को अति महत्वपूर्ण समझते हुए जन सरोकार मंच, अंबेडकर युवा क्लब व वीआईपी के डॉक्टर शशि भूषण की बेजोड़ तालमेल का एक उदाहरण पेश कर दिया।

ना सिर्फ सरकार के लिए बल्कि ऐसी संस्था और सरकार व समाज के प्रति आस्था रखने वाले सभी स्तर के लोगों  के लिए है। लोग अगर उठ खड़े हुए तो बड़ी से बड़ी समस्या भी हल हो सकती है।

वीआईपी के डॉक्टर राज भूषण ने इस समस्या को देखते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को निभाने की तेज शुरुआत कर दिया और अंबेडकर युवा क्लब एवं जन सरोकार मंच के साथ मिलकर मंझौल पंचायतों की विभिन्न नालों की सफाई का जिम्मा आर्थिक रूप से व शारीरिक रूप से एवं हर स्तर से करने की शुरुआत आज मंझौल सत्यारा चौक के दोनों तरफ बने नालों की सफाई का काम मजदूरों के साथ मिलकर धरातल पर करने का काम करना शुरू कर दिया।

वही मौके पर मौजूद जन सरोकार मंच के प्रवक्ता व बीजेपी के चेरियाबरियारपुर मंडल अध्यक्ष मनोज भारती ने भी इस बात को स्वीकार किया कि जहां सरकार को जन समस्या को देखते हुए समाज में आगे आकर, बढ़ चढ़कर नाले की सफाई करवानी के लिए आना चाहिए था। अंबेडकर युवा क्लब के साथी एवं भीआईपी के डॉक्टर राज भूषण समाज के लोगों एवं लोगों के परिवार के लिए कदम उठाया है दशकों तक तो क्या शताब्दियों तक भूलाया नहीं जाएगा।

वहीं मौके पर मौजूद अंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष सुभाष पासवान के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रमदान के साथ-साथ आर्थिक रूप से लोगों से इस काम को करने के लिए बढ़-चढ़कर मदद करने की अपील की है।

जन सरोकार मंच के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों में से खासकर महिलाओं की नाले की वजह से जो बीमारियां उत्पन्न हुई और उनके जो परिवार के लोग बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं उसकी रोकथाम के लिए समाज में जो भी बन पड़ेगा वह करने से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे।

इस तरह के उच्च विचार के साथ समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला, इस कार्य के लिए मंझौल के विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच चर्चा का विषय देखने को मिला है कि जहां किसी ने भी जटिल समस्या को धरातल पर हल करने का कार्य नहीं किया। वहीं पर इन लोगों ने जो भी इस तरह का कार्य किया है वाकई  इनकी इस कार्य के लिए मंझौल के इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में इन लोगों का नाम लिखा जाएगा।

मंझौल के विभिन्न पंचायत के मुखिया, सरपंच, मंझौल बाजार के दुकानदार, विभिन्न वर्गों के लोगों विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने इस सामाजिक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

मौके पर संजीव कुमार, दिवाकर पासवान, पप्पु पासवान, विसो पासवान, दिनेश पासवान, विजय रजक, रजिया देवी, गायत्री देवी, पुष्पा देवी, ज्योति देवी, अर्जुन साह, विजय गुप्ता, गोपाल सॉह, अरुण चौधरी, संजय साह, कपिलदेव महतो, डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, ग्रामीण चिकित्सक दिलीप साहनी, रजनी देवी, मुन्नी देवी, गोलू कुमार के साथ कई दर्जनों लोगों ने एक सुर में इस तरह के कार्य के लिए हर तरह के लोगों से मीडिया कर्मियों से विधायकों से सांसदों से जनप्रतिनिधियों से जिसे भी बन परे वह मदद के लिए आगे आए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed