Fri. Dec 26th, 2025

मांझी का बेटा बनकर करूंगा क्षेत्र का विकास – अमरजीत 

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

मांझी का बेटा बनकर करूंगा क्षेत्र का विकास – अमरजीत 

छपरा – ब्युरो ऑफिस  : ऐसे तो कई उम्मीदवार ऐसे होते है जो जनता के बीच जाते है उनसे अपनी बात कहते हैं उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ कई अन्य लोकलुभावन बाते कहते हैं.
जी हां सारण जिला का मांझी विधानसभा क्षेत्र मे एक ऐसे प्रत्याशी की चर्चा लोगो मे हो रही है जिसे जनता ने पहले ही चुन लिया है सिर्फ घोषणा होना बाकी है. ऐसा कहना है मांझी विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी से आश्वस्त भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे अमरजीत सिंह का.
बताते चले की अमरजीत कई वर्षो से पार्टी के युवा कार्यकर्ता के रूप मे जुड़े रहे व हर छोटी बड़ी गतिविधियों में शामिल हुए साथ ही पार्टी से जनप्रतिनिधी बने लोगो को काफी सहयोग किया है.
अमरजीत सिंह ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर बाजार समीप युवाओं द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित किया. ताजपुर बाजार के कई युवा व पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल हुए. संबोधन के दौरान समूचे विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्य करने वाला व जमीनी स्तर पर सक्रिय जनप्रतिनिधि की बात दोहराई. उन्होनें कहा कि यहां की जनता ने दूसरे जगह से आये हुए नेताओ को भी विधायक बनाकर विधान सभा भेजा लेकिन जनता के विश्वासों पर अब तक कोई खड़ा नही उतरा।
वर्षो से पार्टी के लिए सेवा करने से अब फल प्राप्त करने का समय आ गया है पार्टी अगर हमे उम्मीदवार बनाती है तो मांझी विधानसभा शत् प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी का जीत होगा.
वही मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने जीत का माला पहनाकर सदन भेजने की बात कही. उन्होने कहा कि अभी तक मांझी मे कोई विकास नही दिखा जो पूर्व के उम्मीदवारो से आशा की गई थी अब धोखा नही खायेंगे. हम सभी ने तय किया है युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह भावी विधायक प्रत्याशी अमरजीत कुमार सिंह को पार्टी अगर टिकट देंगी तो उन्हे उम्मीद से ज्यादा बहुमत से जीता कर सदन भेजने का कार्य क्षेत्र की जनता करेंगी.
मौके पर अनिल सिंह, मनोज सिंह (BDC), रंजय सिंह, रजनीश सिंह, बिट्टू सिंह, गुड्डू सिंह, बिशाल सिंह, राहुल सिंह (चिक्की),रंपु सिंह, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित हुए।

Related Post

You Missed