Fri. Dec 26th, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में युवाओं की होगी अहम भूमिका : गौरव सिंह राणा

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

29-08-2020  शनिवार

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 6 सितम्बर को सबह 11.30 बजे आयोजित होने वाले माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर युवा जदयू की आवश्यक बैठक सदर प्रखंड अन्तर्गत लाखो निपनिया टोला मे आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार ने की। इस क्रम मे युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा,जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, जिला सचिव मुन्ना कुमार, आशीष कुमार, नीतीश कुमार, मौजूद थे।

अपने संबोधन के क्रम मे जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बताया की 6 सितम्बर को होने वाली वर्चुअल रैली को एक एतिहासिक रूप देने के लिए विगत दो महिने से तैयारी करते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक चुके है। वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा जी के द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से दो हजार से अधिक युवाओ को जोडा जा चुका है। लगभग हजार युवाओ को युवा जदयू की सदस्यता दिलवा चुके है।

जिलाध्यक्ष ने आगे बतलाया की इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में बेगुसराय जिला में युवाओं की अहम भूमिका होगी युवाओं एवं छात्रों के हित में किए जा रहे नीतीश कुमार जी के कार्यों के बदौलत बेगुसराय जिला के सातो विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन का परचम लहराया जाएगा और बिहार में पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में बेगूसराय के युवा जदयू कि अहम भागीदारी होगी।

वहां मौजूद जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने युवा जदयू के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेगुसराय युवा जदयू पार्टी का मजबूत स्तंभ है और संगठन के सभी युवा साथियों के सहयोग से पार्टी की जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं उस में युवा जदयू की भागीदारी बड़े पैमाने पर है और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में बेगुसराय जिला युवा जदयू के हजारों कार्यकर्ताओं के बदौलत जिले के सातों विधानसभा में एनडीए गठबंधन को मजबूत बहुमत के साथ जो उम्मीदवार होंगे उनको जिताने का कार्य किया जाएगा।

वहां मौजूद जिला सचिव मुन्ना महतो ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहां की रणभेरी बज चुकी है चुनावी समर में तन मन धन से सभी कार्यकर्ताओं को लग जाना है और नीतीश कुमार जी के किए हुए विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना है और जो 15 वर्षों की पति पत्नी शासनकाल में जो बिहार की स्थिति जर्जर हो चुकी थी। बिहार में भय का माहौल, अपराध का बोलबाला, व्यवसायियों का पलायन, राजनीति का अपराधीकरण, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। जिसे 2005 के बाद नीतीश कुमार जी ने अपने नेतृत्व क्षमता के बदौलत बिहार को सजाने संवारने का कार्य किया।

इस बैठक के माध्यम से सदर प्रखंड के भर्रा, सूजा, अयोधयावाडी, लाखो के सैकड़ो युवाओ ने युवा जदयू की सदस्यता ग्रहण की,जिसमे लक्ष्मण, सौरभ, नीरज,गोविंद, ललित, कुन्दन, रणधीर,कुन्दन, कृष्णा, नीतीश सहित अन्य युवा मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन नीतीश कुमार ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed