बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
29 अगस्त 2020 शनिवार
हमारे देश की सभ्यता संस्कृति निराली है, और उस सभ्यता संस्कृति में खेल का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है और हमारा संगठन जिले भर के खिलाड़ियों खास करके जो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर अपना, अपने देश राज्य एवं जिले का नाम रौशन कर चुके हैं, उनको सम्मान देने के लिए हर संभव प्रयास में है। उपर्युक्त बातें खेल दिवस के मौके पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय द्वारा खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित कर दर्जनभर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए संगठन के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने जिले भर के खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे आने वाले दिनों में हमारा संगठन जिले भर के मेधावी खिलाड़ियों को ढूंढ कर एकत्रित कर खेल का बड़ा आयोजन करने वाला है। जिले के मेधावी खिलाड़ियों को उनका सम्मान मिलना जरूरी है ताकि उनका हौसला अफजाई हो सके।
इस मौके पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय द्वारा सम्मान पाने के बाद ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने कहा की खेल दिवस के शुभ अवसर पर यह राज्य सरकार खिलाड़ियों को उपेक्षित करने का काम कर रही है। वहीं एआईवाईएफ खिलाड़ियों को हर मोर्चे पर सम्मान और सहयोग के लिए लगातार प्रयासरत है।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में —
ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार अपने मुल्क को पदक देकर नाम रोशन किया है। अप्सरा कुमारी जो वर्तमान में श्री कृष्ण महिला कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष एवं एआईएसएफ की छात्रा संयोजिका है। उन्होंने भी ताइक्वांडो में देश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है। और साथ ही अभी श्री कृष्ण महिला कॉलेज में लगातार रुचि रखने वाली छात्राओं को ताइक्वांडो का ट्रेनिंग दे रही है।
हाल ही में मोहम्मद सलमान ने बैंकॉक में गोल्ड मेडल जीतकर अपने मुल्क हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है। आयुष कुमार जिस ने राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक और लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी रेफरी की प्रतिभा से एक अलग पहचान बना रहे हैं। श्रवण कुमार जिसने वॉलीबॉल के क्षेत्र में लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाया।
ज्ञात हो कि उक्त सभी खिलाड़ी सहित दर्जनों खिलाड़ियों को आज ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले विभिन्न जगहों पर सम्मान दिया जा रहा है। इस दौरान आज एलवाईएफ बेगूसराय के बैनर तले खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित की गई। जिसमें दर्जन भर खिलाड़ियों को एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा, नगर नेता राजेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। और आगे आने वाले दिनों में इन्हें सम्मान देने का काम करेगी।


