वीरपुर, बेगूसराय ::–
धर्मेंद कुमार ::–
28 अगस्त 2020 शुक्रवार
वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण गली नली पक्कीकरण एवं नल जल योजनाओं का उद्घाटन किया।
प्रखंड के सभी पंचायतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टेलीविजन पर आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायतों में देखा।
गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड नं 9 में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन सीएम के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
गेन्हरपुर पंचायत के मुखिया ने बताया कि तीन लाख साठ हजार की लागत से वार्ड नं 9 में पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। वार्ड सदस्य सिकंदर साह ने बताया की वाटर वेज बांध से लेकर रामबहादुर महतो के घर की ओर जाने वाली सड़क में पीसीसी ढलाई की गयी है। सड़क बनने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
मौके पर पूर्व सरपंच ललन कुमार, अरविंद महतो, समाजसेवी नवीन कुमार, मोहम्मद आविद समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं पर्रा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत वार्ड नं 10 में पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया।
मुखिया ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण छः लाख बीस हजार एक सौ पचास रुपया के लागत से हुआ है।
मौके पर वार्ड सदस्य तेतर मोची, पंसस नवीन सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं वीरपुर पूर्वी, पश्चिमी एवं भवानंदपुर पंचायतों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने कार्यक्रम का उद्घाटन एवं संबोधन किया।
डीसीएल आर ने वीरपुर अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
आज शुक्रवार को डीसीएल आर सच्चिदानंद सुमन ने वीरपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने वीरपुर अंचल कार्यालय मे मौजूद विभिन्न पंजियो का अवलोकन किया ।
सीओ ललिता कुमारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न लंबित फाइलो के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये ।
मौके पर अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे ।

