भगवानपुर, बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::–
26 अगस्त 2020 बुधवार
बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदेव राय की हालत गंभीर बनी हुई है । उनका इलाज पटना स्थित पारस अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष मे चल रहा है।
उनके करीबियों का कहना है कि अभी तक उनकी स्थिति मे कोई सुधार नही है। वे महीनो से बीमार चल रहे थे, बावजूद इसके क्षेत्र मे लगातार उपस्थिति दर्ज कराते रहे तथा विकास कार्यो मे लगे रहे।
बीते रविवार की रात उनकी हालत अचानक ज्यादा बिगड़ गई तथा वे लोगो को पहचान भी नही पा रहे थे। विदित हो कि वे पटना मे हुए जनवेदना रैली मे गिर गए थे, जिसमे उनके कमर की हड्डी मे दरार आ गई थी।
वही चार वर्ष पूर्व मैक्स अस्पताल मे उनके हर्ट का बायपास सर्जरी हुआ था। उनके गम्भीर स्थिति को लेकर उनके समर्थको मे चिंता छाई हुई है। वे लोग उनके स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं ।

