Sun. Dec 28th, 2025

बेगूसराय :: वीरपुर प्रखंड की खबरें – बीएलओ की बैठक संपन्न, संत कुमार सहनी को किया सम्मानित, मुजफ्फरा, डीह मे नौवीं कक्षा का किया शुभारंभ

वीरपुर-बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

24 अगस्त 2020 सोमवार

 

वीरपुर किसान भवन मे बीएलओ की बैठक संपन्न हुई

सोमवार को वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन मे बीएलओ की बैठक संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने की ।

उक्त बैठक मे बीडीओ ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी बीएलओ को छुटे हुए मतदाता का वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने , मतदाता जागरूकता अभियान संचालन करने सहित कई अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया ।

मौके पर बीएलओ राम सागर चौधरी , अशोक कुमार सहनी , रितेश कुमार , नीरज कुमार , संजीव कुमार बसंत शर्मा ,अशोक कुमार समेत प्रखंड क्षेत्र के कई बीएलओ उपस्थित थे ।

 

जन चेतना समिति परिवार बरैपुरा के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित संत कुमार सहनी को किया सम्मानित

जन चेतना समिति बरैपुरा परिवार के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के प्रधानाध्यापक संत कुमार सहनी को सम्मानित किया गया ।

समिति के सदस्यो ने उन्हे माला पहनाकर, बुके, कलम डायरी तथा चादर प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया ।

मौके पर राष्ट्रीय तैराक खिलाड़ी रौशन चौरसिया, भाजपा नेत्री शिल्पी चौरसिया, मध्य विद्यालय जगदर के एच एम सुकुमार सहनी, विजय कुमार सहनी, पुषपम कुमारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

वही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के विद्यालय परिसर मे गेन्हरपुर पंचायत के मुखिया रामशंकर दास, पुर्व सरपंच ललन कुमार, समाजसेवी नवीन कुमार, मोहम्मद आविद समेत कई गणमान्य लोगों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए संत कुमार सहनी को माला पहनाकर व बुके चादर तथा कलम डायरी प्रदान कर सम्मानित किया।

 

श्रद्धांजलि सभा आयोजित

वीरपुर प्रखंड के नौला निवासी सह भाकपा कार्यकर्ता दुनिया लाल साह के निधन पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचंद्र शर्मा ने की ।संचालन शाखा मंत्री चंदन कुमार कुमार ने किया ।

इस अवसर पर भाकपा के पुर्व अंचल मंत्री चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह , राम सुन्दर झा , मुन्ना कुमार सिंह , पूर्व उपप्रमुख वंशी रजक , राम उदगार पाठक समेत कई भाकपा नेताओ ने स्वर्गीय दुनिया लाल साह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की ।

 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने मध्य विद्यालय मुजफ्फरा, डीह मे नौवीं कक्षा का किया शुभारंभ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वीरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मुजफ्फरा, डीह मे नौवीं कक्षा का शुभारंभ किया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका क्षमा कुमारी ने बतायी कि अब इस विद्यालय मे पोषक क्षेत्र के बच्चे नौवीं कक्षा मे नामांकन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा मे नामांकन लेने के लिए 15 सितंबर तक विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि घोषित की गयी है ।

उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए करीब बीस लाख की लागत से दो भवन भी बनकर तैयार हो गया हैं ।

डीह पर पंचायत के सरपंच संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस विद्यालय मे नौवीं कक्षा मे नामांकन की शुरुआत होने से पंचायत वासियों मे खुशी की लहर देखी जा रही है । अब डीह पर पंचायत के बच्चो को उच्च शिक्षा मिलने मे आसानी होगी इसी विद्यालय मे नामांकन लेगें । अब बच्चो को दूर के विद्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

मौके पर विधालय के वरीय शिक्षक राम कैलाश पंडित, ललितेश कुमार ललित, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बबनम देवी, सचिव भारती कुमारी, निर्माण समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed