ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
*रोटरी सारण ने बाढ़ पिडितों के बीच खाद सामग्री के साथ पुराने कपड़ों का वितरणकिया* 
छपरा : रोटरी क्लब सारण के सदस्यों ने चेयरमैन रोटेरियन बिनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छपरा से पैंतिस किलोमीटर दूर भगवानपुर खानपुर (डेरनी सुतिहार थाना ) में जो आज के समय में बाढ़ के प्रकोप से चारों तरफ से कई फिट पानी से घिरा हुआ है वहां पर कल्ब के सदस्यों ने नाव से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर गांव में जाकर वहां पर परेशानी मे पडे परिवारों को चुरा मीठा सतुआ नमक मोमबत्ती माचीस मास्क बिस्कुट पैकेट और पुराने कपड़ों का वितरण किया। खाद्य पदार्थों को नाव से ले जाते समय नाविकों का कहना था कि जब से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं हम सभी आप लोग (रोटरी सारण) पहले ऐसे लोग हैं जो इस परेशानी मे सहयोग करने पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, सचिव सोहन गुप्ता और राजेश फैशन,अजय कुमार, राजेश जयसवाल,अजय गुप्ता, सुनील सिंह, पंकज जयसवाल,पप्पु जी अजय प्रसाद, सुरेन्द्र गुप्ता, प्रदीप कुमार,मनोज गुप्ता, महेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार, दिनेश गुप्ता, संजीव शर्मा, दिलीप पोद्दार,बासुकी गुप्ता, बाबुलाल गुप्ता और दीपक कुमार के साथ साथ वहां के नाविकों और ग्रामीणों ने बाढ समाग्री को बांटने में काफी सहयोग किया।

