Mon. Dec 29th, 2025

शहीद इन्द्रदेव चौधरी की मनायी गयी शहादत दिवस

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

शहीद इन्द्रदेव चौधरी की मनायी गयी शहादत दिवस

रिपोर्ट – राणा ( पिन्टू )

गरखा (सारण) अगस्त क्रांति के महान योद्धा शहीद इन्द्रदेव चौधरी की शहादत दिवस शहीद इन्द्रदेव चौधरी स्मारक समिति के अध्यक्ष वैधनाथ सिंह विकल के अध्यक्षता मे मनाई गई शहीद इन्द्रदेव चौधरी पुर्व मंत्री जगलाल चौधरी के पुत्र थे उनके शहादत दिवस पर गरखा चौक स्थित उनके स्मारक पर माल्यार्पण किया
1942 के अगस्त क्रांति महात्मा गाँधी के करो या मरो के आह्वान पर भारत के आजादी को लेकर लडाई लड़ी जा रही थी शहीद इन्द्रदेव पटना में इण्टर की पढाई कर रहे थे और गाँधी के आह्वान पर अपने मित्रों के साथ अग्रेंजो से लडाई लड़ रहे थे फिर वे अपने पैतृक घर गरखा आ गय यहा पर भी अपनी लड़ाई को जारी रखा 22 अगस्त 1942 को अपने साथियों के साथ वे गरखा चौक के समीप अग्रेंजो से लड़ाई लड़ने के दौरान शहीद हो गय उनके शहीद शव को छपरा शहर स्थित थाने मे रखा गया था जहा पर उनके पिता जगलाल चौधरी ने पहुँच अपने शहीद पुत्र को देख कहा की धन्य हो पुत्र जो तुने अपनी माँ का कर्ज उतार दिया
माल्यार्पण मे विधायक मुनेश्वर चौधरी पुर्व विधायक ज्ञानचंद्र माँझी जिला काग्रेस के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ओमप्रकाश शर्मा विजय सिंह अजीत सिंह बच्चू प्रसाद बीरू योगेन्द्र मकवाना श्रीनिवास दिनेश राय सिंह सोहाग सिंह इमतेयाज परवेज मो काजुदिन गुड्डू सिंह अनील सिंह

Related Post

You Missed