Mon. Dec 29th, 2025

तीज व्रत को लेकर नवविवाहिता एवं सुहागिन महिलाओ ने की पूजा अर्चना

वीरपुर, बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

21 अगस्त 2020 शुक्रवार

वीरपुर प्रखंड के नौला, डीह, वीरपुर, जगदर, गेन्हरपुर, खरमौली समेत विभिन्न गांवो मे तीज व्रत को लेकर नवविवाहिता एवं सुहागिन महिलाओ ने पूजा अर्चना की।

नव विवाहिता एवं सुहागिन महिलाओ ने नये परिधान मे सजकर निर्जला व्रत रख कर शिव एवं पार्वती की फोटो एवं मूर्ति की पूजा अर्चना की।

मान्यता है कि इस पर्व मे पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाएं पूजा अर्चना करती है।

तीज व्रत एवं चौठ चन्द्र पर्व को लेकर बाजारों मे रही चहल पहल

हरितालिका तीज व्रत एवं चौठ चन्द्र पर्व को लेकर शुक्रवार को नौला, मुजफ्फरा, वीरपुर, जगदर समेत विभिन्न गांवो के बाजार मे चहल पहल रही।

खासकर श्रृंगार दुकान, फल की दुकान एवं कपड़े की दुकाने पर महिलाओ की भीड़ देखी गयी। नव विवाहिता एवं सुहागिन महिलाओ ने पूजन सामग्री के साथ आवश्यकतानुसार आवश्यक सामग्री की खरीदारी की।

वहीं चौठ चन्द्र पर्व को लेकर भी व्रतियों ने बाजार मे आवश्यक सामग्री की खरीदारी की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed