ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
सारण में सामाजिक योगदान के लिए भी याद आएंगे निवर्तमान पुलिस अधीक्षक: आदित्य अग्रवाल
बात प्रशासन की हो या जिले सामाजिक स्तर पर रचनात्मक कार्यों की, जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने दोनों में अपना यथासंभव अपना योगदान दिया, खासकर युवाओं के प्रति इनके अच्छे लगाव और मधुर संबध की वजह से इन्हें सारण जिले में इनकी तीन वर्षीय कार्यकाल को स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहा गया, विशेषकर सामाजिक व रचनात्मक क्षेत्र में इनकी अच्छी लोकप्रियता व भूमिका रही, उक्त बातें विभिन्न संघटनो के प्रमुख आदित्य अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में कही, अग्रवाल ने कहा की हरकिशोर राय अपने सौम्य व संयमित व्यवहार के लिए जाने जाएंगे, इस अवसर पर एस पी श्री हरकिशोर राय को यादगार के तौर पर स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं लायंस इंटरनेशनल की पिन प्रदान कर सम्मानित किया गया
वहीं अपने विदाई समारोह में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक भावुक हो गए और कहा कि छपरा के लोगों ने जो मुझे प्यार दिया है उससे मैं बेहद अभिभूत हूँ और उसे चेहरे पर मुस्कान के साथ मैं हमेशा याद रखूंगा और छपरा और यहां के लोग उन्हें हमेशा याद आते रहेंगे.
इस अवसर पर अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद,अधिवक्ता दीनदयाल कुमार, गरिमा भारती, गौरव कुमार, राजू सिंह, ध्रुजरती प्रसाद, डॉ राजेश डाबर सहित अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे..

