बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
19 अगस्त 2020 बुधवार-
बेगूसराय बस स्टैंड के मुसाफिर खाना में टेम्पू चालकों की समस्या को लेकर सीटू नेता पंकज कुमार सिंह व एक्टू नेता बौआ जी के संयुक्त नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए नेताद्वय ने कहा कि रंगदार व पुलिस की मिलीभगत से टेम्पू स्टेण्ड में रंगदारी वसूली का खेल वर्षों से जारी है। अनेकों बार प्रशासन से शिकायत के बावजूद आजतक इसपर लगाम नहीं लगाया जा सका है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। समय रहते अगर संज्ञान नहीं लिया गया तो रंगदारी का विरोध करने वाले पर हमला संभावित है। जो पहले भी हो चुका है।
नेताद्वय ने स्थाई टेम्पू स्टेण्ड बनाने, बैरियर के पैसे से टेम्पू चालकों का विकास करने, फाइनान्स कंपनी द्वारा किश्त जमा करने हेतू दबाव बनाने, किश्ती नहीं देने पर गाड़ी जब्त कर लेने की धमकी देने के खिलाफ टेम्पू चालकों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए और भी बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की।
टेम्पू चालकों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि अभी जिला प्रशासन कोरोना व बाढ़ जैसे डबल आपदा से जूझ रहा है। ऐसी परिस्थिति में जिला और जिलावासियों को बचाने में हमलोगों को जिला प्रशासन के साथ कदमताल करने की जरूरत है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के बढ़ते फन को कुचलने की मांग करते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों में पब्लिक प्रवेश पर रोक हटाया जाए और रोजी रोटी गंवा चुके दूकानदारों को गाइडलाइन के तहत दूकान खोलने का आदेश दिया जाय।
उन्होंने सदर अंचल कार्यालय में प्रमाणपत्र बनाने में लिए जा रहे रिश्वत की जांच करते हुए प्रमाणपत्रों को बनाने में सुलभ किया जाय। टैम्पू चालकों की समस्या में भी हमेशा खड़ा रहने का संकल्प लेते हुए पुलिस रंगदार गंठजोड़ को धराशायी करने हेतू एकजुट रहने का आहवान किया।
धरना प्रदर्शन में छात्र नेता अजय कुमार, माले नेता अजय पासवान, टेम्पू चालक मनोज राय, संजय महतों, चंद्रदेव पोद्दार, मुकेश पोद्दार, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद इकबाल, कमल झा, अजय सिंह, सूरज कुमार, क्रांति कुमार, कृष्ण कुमार सहित सैकड़ों यात्री भी शामिल रहे।


