Wed. Dec 31st, 2025

रंग- पा कलचरल सोसाइटी द्वारा ऑनलाइन संगीत वाद्य महोत्सव का आयोजन, महोत्सव 15 से 21 अगस्त तक चलेगा

न्यूज डेस्क ::–

विजय श्री ::–

18 अगस्त 2020 मंगलवार

रंग- प कल्चरल सोसाइटी द्वारा 7 दिवसीय संगीत वाद्य महोत्सव का आयोजन, रंग -प कल्चरल सोसाइटी फेसबुक पेज पर लाइव किया जा रहा है। लॉकडाउन में रंग- प कलचरल सोसाइटी द्वारा लगातार लोक संगीत महोत्सव, नाट्य महोत्सव, भारतीय शास्त्रीय नृत्य महोत्सव और अब संगीत वाद्य महोत्सव का आयोजन कर विभिन्न कलाओं को एक मंच पर लाना और उस से आम लोगों को रुबरु करवाना तथा देश के कलकारों को एक साथ जोड़ने का बहुत ही सराहनीय काम किया है।

इस महोत्सव का उदघाटन 15 अगस्त को प्रोफेसर देबसिष मंडल (पूर्व डीन, फाइन आर्ट्स , रबिन्द्र भारती विश्वविद्यालय) के द्वारा किया गया। इस महोत्सव की पहली प्रस्तुति शुभी तन्वी ने बांसुरी वादन के साथ शुरू किया, दूसरे दिन देश के प्रतिष्ठित तबला वादक सोमनाथ हज़ार के द्वारा अदभुत तबला वादन की प्रस्तुति की गई।

आज महोत्सब के तीसरे दिन देश – विदेश में अपनी प्रस्तुति दे चुके गौरब मित्रा जी ने अपबी प्रस्तुत से लोगो का दिल जीत लिया । महोत्सव के आयोजक मो. इब्रान और मो.रब्बान ने बताया की ये महोत्सव 15 से 21 अगस्त तक चलेगा।

जिसमे देश के प्रतिष्ठित कलाकार शुभी तन्वी के द्वारा बाँसुरी और हार्मोनिका , सोमनाथ हाज़रा के द्वारा तबला, प्रीतम पॉल के द्वारा सितार , गौरब मित्रा के द्वारा हारमोनियम, शिवानी मिश्रा के द्वारा सारंगी, वीरेंद्र जानी के द्वारा ताल- तरकश की प्रस्तुति दी जाएगी।

https://www.facebook.com/groups/2232408890411853/?ref=share

इस कार्यक्रम में विशेष  सहयोगी रहे विशेष  राजीब रंजन, प्रिया कुमारी, ललीत उरांव, आशा कुंकल, जैनेन्द्र दोस्त , आरती मिश्रा। संयोजक – मो. रब्बान और मो. इब्रान।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed