बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
18 अगस्त 2020 मंगलवार
एआईएसएफ के आंदोलन की हुई जीत सफापुर पंचायत वार्ड नंबर 6 का रोड निर्माण कार्य शुरू हो गया।
विदित हो कि लगातार सफापुर वार्ड नंबर 6 का रोड के टूटने के कारण ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ग्रामीणों के साथ, रोड निर्माण के लिए आंदोलन कर रहा था।
इस निर्माण कार्य के लिए मुखिया सहित विधायक को आवेदन देने का काम किया था। आज उस आंदोलन की जीत हुई और मुखिया के द्वारा रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
जानकारी देते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेता अनंत कुमार ने कहा कि रोड निर्माण नहीं होने के कारण बहुत सारी कठिनाइयों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता था, मैं धन्यवाद देता हूं मुखिया जी कि आज हमारे आंदोलन के फल स्वरूप रोड निर्माण का शिलान्यास हुआ और जल्दी रोड बनकर तैयार हो जाएगा। यह ग्रामीणों की जीत है जो अपने हक के लिए लगातार आंदोलनरत रहे।
मौके पर उप मुखिया पति श्रवन सिंह, वार्ड सदस्य सखिचन पासवान, वार्ड सचिव टुनटुन राय, विनय कुमार, लालू कुमार, शिवदानी कुमार, अमर शंकर, राजेश कुमार, मिथलेश कुमार, छोटू कुमार, गुंजेश कुमार, शंभू शर्मा, शंकर साह, अमित कुमार इत्यादि मौजूद थे।

