Thu. Jan 1st, 2026

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के कोषाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह नही रहे, कोलकाता में ली अंतिम सांस

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

18 अगस्त 20290 मंगलवार

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय के कोषाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्हें कोलकाता में  16 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वे लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर थे। ब्रेन हैमरेज के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके निधन की सूचना सोमवार को शाम में मिलते ही जिले के सभी शिक्षक, संघ के सभी स्तर के पदाधिकारी एवं आम लोग सन्न रह गये। सहसा किसी को इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा था।

इस दु:खद खबर पर राज्य संघ के अध्यक्ष केदारनाथ नाथ पांडेय, महासचिव माननीय शत्रुघन प्रसाद सिंह ने दूरभाष पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है तथा आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

डा० सुरेश प्रसाद राय ने अपनी वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज मैं अपना अभिभावक, शुभचिंतक विहीन हो गया। ऐसा संघ निष्ट साथी किसी भाग्यवान को ही मिलता है। वे बेगूसराय प्रखंड के सचिव एवं जिला के सं. सचिव भी रहे हैं।

रामाज्ञा बाबू के निधन की सूचना ज्योंही जिला अध्यक्ष उमानन्द चौधरी जी को मिली वे फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंनेे कहा कि वर्षों-वर्षों से हमलोग एक साथ काम करते थे कभी तनाव में नहीं देखा। आज मैं अकेला हो गया हूं।

आज सुबह उनका पार्थिव शरीर बेगूसराय आवास पर लाया गया । जहां राज्य संघ के संयुक्त सचिव सुरेश प्रसाद राय, प्रमंडल सचिव श्याम नंन्दन सिंह, जिला अध्यक्ष उमानन्द चौधरी, सचिव रणजीत कुमार, प्रभात कुमार शर्मा, सुदर्शन कुमार, अपूर्व घोष, स.रा.का.स. सुबोध कुमार, पूर्व सं.स. अवध किशोर सिंह, उमाकांत सिंह, सुधीर सिंह, अरुण हरि, पूर्व सचिव गणेश प्रसाद सिंह, शम्भु प्रसाद सिंह, राजेन्द्र नारायण सिंह, गोरी शंकर झा, अरविन्द कुमार, राकेश मोहन, जेके के अजय कुमार, पुनीत कुमार, मो० सईम उद्दीन बलिया गणेश झा, नाकोठी, बालेश्वर सिंह, मिथिलेश झा, सुबोध कुमार पराशर रचियाही ने जिला संघ की ओर से, फूलमाला, चंदन आदि देकर अजीज साथी को श्रद्धासुमन अर्पित किया है।

रामाज्ञा बाबू का पार्थिव शरीर जिला संघ भवन पावर हाउस रोड, बेगूसराय भी लाया गया। जहां संघ के सभी उपस्थित पदाधिकारियों सहित उन्हें पटना प्रमंडल सचिव चन्द्र किशोर कुमार साहब, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड की ओर से पुष्पचक्र एवं जिला संघ की ओर से संघ का झंडा अर्पित कर अपने कर्मठ, जुझारू, हमसफ़र साथी को अश्रुपूरित श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय रजनीकांत प्रवीण जी ने भी पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।

कोरोना के कारण दूरभाष पर मार्मिक शोक संवेदना प्रकट करनेवाले में उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, सभी संयुक्त सचिव, मो० सलीम उद्दीन जी, सभी अनुमंडल सचिव, सभी प्रखंड सचिव जिला के सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी शामिल हैं ।

रामाज्ञा बाबू बेगूसराय जिला के उच्च विद्यालय – भैरवार, सफापुर, दरभंगा जिला के उ.वि. गोरामान सिंह, बेगूसराय जिला के उलाव में काम करते हुए 2008 में सहायक शिक्षक पद से सेवा निवृत हुए थे । उलाव हाई स्कूल में वे प्रभारी प्र.अ. भी रहे थे ।

अंतिम विदाई देने के बाद जिला अध्यक्ष उमानन्द चौधरी जी की अध्यक्षता में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में उपरोक्त सभी उपस्थित पदाधिकारियों , शिक्षकों , शिक्षकेत्तर कर्मचारियोंके एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय एवं उलाव हाई स्कूल के प्रभारी ओम प्रकाश जी सहित के साथ दो मिनट का मौन धारण कर साथी रामाज्ञा बाबू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed