Thu. Jan 1st, 2026

लायन्स क्लब गजानंद के कार्यक्रम में जिलापाल संजय अवस्थी हुए शामिल

ब्युरो प्रमुख –  चन्द्र प्रकाश राज ,

लायन्स क्लब गजानंद के कार्यक्रम में जिलापाल संजय अवस्थी हुए शामिल

छपरा : अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के ब्लड डुनेशन के साथ फूड पैकेट वितरण के कार्यक्रम में लायंस क्लब डिस्टिक 322 ई के जिलापाल लायन संजय अवस्थी भी सम्मिलित हुए और क्लब के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया। सभी लायंस बंधुओ को बड़े हर्ष के साथ बताना चाहता हूँ कि कोरोना संकट के इस दौर में जब सभी लोग अपने अपने घरों में बंद है ऐसे समय मे हमारे जिलापाल लायन संजय अवस्थी जी ने सामाजिक दूरी एवम कोरोना से बचाव के सभी साधनों का उपयोग करते हुए छपरा में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिलापाल लायन संजय अवस्थी का स्वागत भी किया गया। इस कार्यक्रम में हम सभी के पूर्व जिलापाल लायन MJF डॉ एस.के.पांडेय सर के साथ क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ,उपाध्यक्ष नारायण कुमार पाण्डेय, संदीप गुप्ता, अभिजित कुमार सिंह,सूरज आनंद, धरमवीर कुमार,मनोज कुमार धमजीत रंजन,विकाश सिंह आदि मौजूद थे। हमारे जिलापाल लायन संजय अवस्थी जी उपस्थित होकर सभी “रक्तदाताओं” के मनोबल और हौशले को बढ़ाने का काम किया।उक्त जानकारी क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

Related Post

You Missed