ब्यूरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
राजनीति में नैतिकता, मूल्य सिद्धांत आधारित राजनीति इसमें देश राष्ट्र सर्वोपरि, ऐसे थे भारतीय राजनीति के महर्षि भारत के अभूतपूर्व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी – राम दयाल शर्मा
छपरा
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के अध्यक्षता में एसडीएस स्कूल के प्रांगण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महान कवि श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारी गणों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राजनीति के क्षेत्र में नैतिक मूल्य आधारित जिसमें राष्ट्रहित सर्वोपरि की लकीर खींच दी है। वह अपने आप में अमिट है इनका जीवन सदैव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का काव्य पाठ भी किया तथा उनके द्वारा रचित कविताओं पर प्रकाश भी डाला।इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम में अपने विचार एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, अनिल कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, धर्मेंद्र चौहान, विनोद कुमार सिंह, हरि नारायण सिंह, आशुतोष बाबा एवं अन्य गणमान्य एवं जिला पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।


