ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
16 अगस्त से शुरू होगी जिले के विधानसभा के मंडलों की बैठक – रामदयाल शर्मा
छपरा : भारतीय जनता पार्टी छपरा लोकसभा के सारे विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं जिला अधिकारियों की वर्चुअल बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी के रूप में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के प्रभारी नवोदिता सिंह एवं मुख्य अतिथि के तौर पर सारण लोकसभा के सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रूडी एवं जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव जी थे। बैठक में सारे मंडल अध्यक्षों को अपने शक्ति केंद्र अपने-अपने बूथों के बीएलओ सप्त ऋषि एवं मंच मोर्चा की कार्यसमिति 16 अगस्त तक बनाकर तैयार रहने को कहा गया है। क्योंकि 16 अगस्त से ही सारे विधान सभाओं के मंडल अध्यक्षों की बैठक प्रारंभ होगी जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी सांसद और विधायक गण उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में पार्टी के सोनपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,जिला के उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, डॉ धर्मेंद्र सिंह ,रंजीत सिंह महामंत्रीं शांतनु कुमार, अनिल सिंह ,लालबाबू कुशवाहा , जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह, लक्ष्मी ठाकुर ,मोहन शंकर, एवं सारण लोकसभा के सारे मंडल अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अनिल सिंह ने किया।

