बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
12 अगस्त 2020 बुधवार
@ मोदीशाही के खिलाफ एकजुटता संदेश के साथ आरंभ हुआ दिवंगत कॉमरेड लखन साह का संकल्प सभा-माले।
@ एक-एक शहरी गरीबों व भूमिहीनों को पार्टी से जोड़ने, मान-सम्मान व जमीन के अधिकार की लड़ाई तेज करने के आह्वान के साथ संपन्न हुआ संकल्प सभा-माले।
भाकपा माले नगर कमिटी की ओर से जेल गेट के निकट झोपड़पट्टी में माले कार्यकर्ता कॉमरेड लखन साह के असामयिक निधन पर संकल्प सभा का आयोजन नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संचालित हुआ।
कॉमरेड लखन साह के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए माले जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड दिवाकर कुमार ने कहा कि कॉमरेड लखन साह पार्टी के कर्मठ व वफादार सिपाही थे। उनके निधन से पार्टी व गरीब-भूमिहीनों के संघर्ष को गहरा झटका लगा है। लखन साह पार्टी के जानदार व शानदार कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा कि मजदूरों के मुक्ति का सपना पूरा किये बगैर लखन साह के अरमानों को पुरा नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी राज में मजदूरों पर फासीवादी हमला तेज हुआ है।कोरोना महामारी के इस दौर में मोदी-नीतीश सरकार जनता को राहत के बदले प्रताड़ित कर रही है। बारबार के लॉक डाउन से आम आदमी परेशान है और सरकार बेफिक्र होकर चुनाव अभियान चला रही है।इनको बाढ़ व कोरोना तबाह जनता की जरा सी भी चिंता नहीं है।
कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कॉमरेड लखन साह को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कॉमरेड लखन साह अमर रहें, कॉमरेड लखन साह को लाल सलाम, लखन तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, शहरी गरीबों-भूमिहीनों को जमीन दो, मोदीशाही के खिलाफ संघर्ष तेज़ करो, सुविधा दिये बगैर बारबार लॉक डाउन की आदत बन्द करो जैसे गगनभेदी नारों के साथ संकल्प सभा का समापन हुआ।
संकल्प सभा में माले के पूर्व जिला सचिव सह एक्टू प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, सुरेश पासवान, बौआ जी, पंकज कुमार सिंह, महादेव जी आदि उपस्थित थे।

