वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
12 अगस्त 2020 बुधवार
वीरपुर थाना क्षेत्र के परबन्दा गाँव से एक 16 वर्षीया नाबालिक लड़की को अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।
इस सम्बंध में लड़की के भाई अजित कुमार ने वीरपुर थाना मे आवेदन देकर बताया कि मेरी बहन दुध लाने के लिए करीब आठ बजे रात्री मे गाँव के ही दुध समिति से लेने के लिए जा रही थी ।
इसी दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार जगदर के पाँच मनचलों ने नाबालिक लड़की को मोटरसाइकिल पर बैठा कर अगवा कर लिया।
इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।

