वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
12 अगस्त 2020 बुधवार
लॉकडाउन के बाद भी वीरपुर मे अपराध रूकने का नाम नही ले रहा है । वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पेट्रोल पंप पर लूटपाट की सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियो ने इस वारदात को अंजाम दिया है ।
श्री राम फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे नोजल मेन कर्मी संतोष कुमार उर्फ राम लाल एवं चौकीदार अशोक पासवान ने घटना के संबंध मे बताया कि वीरपुर की तरफ से पल्सर बाईक पर सवार चार बदमाशो ने पेट्रोल पंप पर पहुंच कर हथियार के बल पर कलेक्शन के बीस से पच्चीस हजार रुपये एवं मोबाइल लूट लिया।
इस दौरान बदमाशो ने मारपीट भी किया साथ ही दो राउंड गोली भी फायरिंग किया ।पुनः सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर दक्षिण दिशा की तरफ भाग गया । घटना मंगलवार की रात करीब आठ बजे की बताया जा रहा है ।
घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चौकीदार एवं कर्मी से घटना के संबंध मे जानकारी ली । वहीं सदर डीएसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन एवं कर्मी व चौकीदार से विस्तार से पूछताछ की । घटनास्थल से एक खोखा भी मिली है ।
वीरपुर थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल मेन कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है । साथ ही उन्होंने बताया की पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज से बदमाशो की पहचान की जा रही है ।फिलहाल इस घटना से पेट्रोल पंप के कर्मी के बीच दहशत बना हुआ है ।
वीरपुर पेट्रोल पंप पर चौथी बार हुई लूटपाट की घटना
वीरपुर पेट्रोल पंप पर चौथी बार लूटपाट की घटना सामने आयी है ।सबसे पहले अपराधियों ने 2013 मे नब्बे हजार तीन सौ तेरासी रूपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था ।दूसरी घटना 2015 मे पच्चीस हजार एक सौ बीस रूपये एवं एक मोबाइल की लूट हुई थी ।वहीं तीसरी घटना 2017 मे अपराधियो ने ग्यारह हजार एक सौ तेइस रूपये तथा दो मोबाइल लूट लिया था ।चौथी घटना बीते मंगलवार की रात करीब आठ बजे की है ।
इस मामले मे बदमाशों ने बीस से पच्चीस हजार रूपये एवं दो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है ।फिलहाल वीरपुर पुलिस इस मामले मे चौकस दिख रही है ।वीरपुर थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशो की पहचान की जा रही है ।


