ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
सांसद रूडी की पहल रंग लाई , कैंसर रोग से ग्रस्त मरीज को इलाज के लिए मिला 80 हजार 
रिविलग्ज 12 अगस्त , सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बात कर रिविलगंज एवं छपरा के कैंसर पीड़ितों को मुख्य मंत्री चिकित्सा कोष से सहायता राशी मनोरमा देवी ,पति स्वर्गीय विजय कुशवाहा गोदना ,कोइरी टोला जो कैंसर रोग से पीड़ित है उनको 80 हजार का अनुदान राशि को स्वीकृत सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा कराया गया,,उनका इलाज महावीर कैंसर संस्थान, पटना में चल रहा है।स्वीकृति पत्र सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद,नगर भाजपा महामंत्री राजेन्द्र सिंह, नगर भाजपा मंत्री जीतेश कुमार,नगर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीराम कुशवाहा आदि के हाथो स्वीकृति पत्र पीड़ित मनोरमा देवी के हाथ में दिया गया । उधर छपरा के श्याम चक के संजय कुमार महतो ,पिता सत्य नारायण महतो को भी सांसद द्वारा मुख्य मंत्री चिकित्सा कोष से 80 हजार की स्वीकृति पत्र पीड़ित संजय कुमार महतो के हाथ में दिया गया।स्वीकृति पत्र मिलने से परिवार के लोगो ने माननीय सांसद को इसके लिए आभार ब्यक्त किया।

