Wed. Apr 23rd, 2025

चौकीदार-दफादार संघ की बैठक आयोजित :: गलत बीडीओ वायरल पर क्षोभ ब्यक्त

भगवानपुर (बेगूसराय)::-

07 जुलाई 2019

भगवानपुर थाना परिसर में रविवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत सभी चौकीदार- दफादार संघ की एक बैठक आयोजित की गई।

जिसकी अध्यक्षता करते हुए संघ अध्यक्ष मंटू कुमार पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि थाना के चौकीदार रामाकांत पासवान के खिलाफ प्रखंड के एक पोर्टल संचालक द्वारा एक झुठा बीडीओ वायरल करने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि उक्त बीडीओ में चौकीदार रामाकांत पासवान के खिलाफ जो आरोप लगाया गया है,वे आरोप बेबुनियाद हैं।

क्योंकि पुरे थाना क्षेत्र के आम लोग जानते हैं कि उक्त चौकीदार आज तक अपने जिंदगी में किसी भी तरह के नशा का सेवन नही करते हैं।यहाँ तक की वे चाय तक भी नही पीते हैं।

उन्होंने उनके खिलाफ बीडियो वायरल के सम्बन्ध में कहा कि बनबारी पुर पंचायत के सरपंच सह गेहुंनी गांव निवासी मनीषा कुमारी, पति रंजन कुमार झगड़ालू स्वभाव के हैं फलस्वरूप गांव में वे सबसे झगड़ते रहते हैं, जिसके कारण उनके खिलाफ बराबर थाना में केस दर्ज होते रहता है। अब चुकी उक्त चौकीदार रामाकांत का ससुराल गेहुंनी गांव में ही है, इसलिए उक्त सरपंच के मन में गलतफहमी होता है कि ये सब वही करवाते हैं।

इसी दुर्भावना से ग्रसित होकर उनके खिलाफ पोर्टल चेनल के माध्यम से गलत बयानबाजी कराई गई है, जो निश्चित ही बेबुनियाद है।
इस संबंध में संघ ने इसकी घोर निंदा करते हुए कहा है कि उक्त सरपंच एवं उसके पति द्वारा गलत बीडियो वायरल करवाकर उनके मान-सम्मान पर आघात पहुँचाने का काम किया है।

जिसका चौकीदार-दफादार संघ ने निंदा करते हुए धमकी दी है कि अगर वे अपनी आदत में सुधार नही करते है तो हमारा जिला स्तरीय संघ उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु धरना प्रदर्शन करेगी।

उक्त बैठक में संघ अध्यक्ष मंटुन पासवान, देवानंद साह, अशर्फी तांती, ज्ञानचंद सदा, राम भरोस पासवान, अमेरिकी देवी, राजेश पासवान, उमानंद पासवान, कारी सदा, ,रामदेव पासवान, चंदन सहित संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed